CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार में ₹300 का मटन खरीदने के लिए मारपीट हो गई. इतना ही नहीं दोनों पक्ष मारपीट के बाद जब अस्पताल में उपचार करने के लिए पहुंचे वहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और आपस में फिर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद अस्पताल में मौजूद पुलिस ने स्थिति संभाला और 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. विवाद का कारण ₹300 में मटन खरीदना बताया जा रहा है. दोनों पक्ष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार के ही रहने वाले हैं. जख्मी में एक पक्ष से स्थानीय लाल बाजार निवासी स्वर्गीय बुल्ला कंजर का 70 वर्षीय पुत्र नरेश कंजर उसका 36 वर्षीय पुत्र टूटू कंजर एवं 33 वर्षीय पुत्र बबलू कंजर,
उसका 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से स्व परमा कंजर का 35 वर्षीय पुत्र राजू कंजर व उसकी पत्नी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि टूटू कंजर मोहाली में मटन बेचता है और राजू कंजर उसके यहां मटन खरीदने गया था और ₹300 में मटन खरीदने को लेकर विवाद हुआ और विवाद मारपीट में बदल गया. इतना ही नहीं मोहल्ले में मारपीट के बाद उपचार कराने अस्पताल पहुंचे तो वहां भी मारपीट हुई. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.