GAYA DESK – गया जिले में सक्रिय अंतरजिला चोर गिरोह पर गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, ऑटो, तीन लैपटॉप, दो एलईडी टीवी, एक रेफ्रिजरेटर, टैब और मोबाइल फोन समेत चोरी का भारी माल बरामद किया गया है. पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ में जुटी है. वहीं अन्य फरार साथियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. ये जानकारी एसपी सिटी रामानन्द कौशल ने दी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 14 अप्रैल को इनपुट मिला था कि एक संगठित गिरोह गया जिले में चोरी और गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देशालोक में एसपी सिटी रामानंद कौशल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई.
इस टीम में विभिन्न थानों के प्रभारी, पुलिस अधिकारी, जवान और तकनीकी टीम को शामिल किया गया. पांच छापामार दल भी बनाए गए. टीम-A ने महकार क्षेत्र से अशोक पासवान को तीन कारतूस और मोबाइल के साथ दबोचा। टीम-B ने बेलागंज से परिक्षण पासवान को देशी कट्टा सहित पकड़ा. टीम-C ने खिजरसराय में छापा मारकर अजीत कुमार को दो लैपटॉप, टैब और मोबाइल फोन के साथ हिरासत में लिया. टीम-D ने टिकारी से पंकज कुमार और विजय पासवान को चोरी के ढेरों सामान के साथ धर दबोचा. वहीं टीम-E ने चाकन्द से सुरज पासवान को ऑटो और लोहे के औजारों सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी ने चोरी की वारदातों में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
बदमाशों ने बताया कहां तक फैला है नेटवर्क
इनका नेटवर्क टिकारी, बेलागंज, खिजरसराय, पंचानपुर, पाईबिगहा, बोधगया, चंदौती, मगध मेडिकल, रामपुर, बुनियादगंज और यहां तक कि जहानाबाद, नवादा, नालन्दा जिले तक फैला था. गिरोह के सदस्य बाकायदा घर और दुकानों की रेकी करते थे, फिर सुनियोजित ढंग से चोरी को अंजाम देते थे।एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 16 फरवरी को बोधगया के कार शोरूम में हुई लाखों की चोरी में भी इनकी भूमिका सामने आई है. इस मामले में भी पूछताछ जारी है. सभी आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि इनके नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके. पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.