CHHAPRA DESK – सारण जिला के प्रसिद्ध शिक्षाविद और खेलों की दुनिया के भीष्म पितामह स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा तथा वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप नगर निकट कोर्ट देवी मंदिर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डायट विक्रम पटना लेक्चरर अमित सौरव ने की. इस अवसर पर प्रमंडलीय अधीक्षक जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम अंसारी ने स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह के शैक्षणिक और सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सारण के साथ-ही-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल जगत में एक उल्लेखनीय योगदान दिया. एक शिक्षक के रूप में उन्होंने विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के प्रति ईमानदारी और स्नेह का परिचय दिया खेल विषय के प्राध्यापक होने के बावजूद उनकी हिन्दी और अंग्रेजी विषय पर विशेष पकड़ थी.
उनकी मातृभाषा हिंदी और अंग्रेजी के प्रति गहरी आस्था थी, जो उनके व्यक्तित्व में स्पष्ट झलकती थी. उन्होंने समाज के जरूरतमंदों की सेवा विभिन्न रूपों में किया. समय के महत्व को समझते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी. वह कबड्डी, खो-खो , वॉलीबॉल आदि खेलों के राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक रहे तथा विभिन्न नेशनल प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बिहार का नेतृत्व किये. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर हरेंद्र सिंह, बिहार वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉक्टर सुनील कुमार सिंह पटना,
कबड्डी के नेशनल रेफरी श्यामदेव सिंह, एथलेटिक संघ सचिव छपरा गजेंद्र सिंह, हरेंद्र दास, किशोर कुणाल, मुकुल कुमार सिंह, रीता सिंह, पिंकी सिंह, यशपाल सिंह, पंकज कुमार चौहान, राजकिशोर तिवारी, शिवाजी सिंह, मनोज सिंह, डॉक्टर राजीव रंजन सिंह, हरेंद्र सिंह, गौरी शंकर, रूपनारायण जी, मृत्युंजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, सूरज कुमार, रोहित कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मंच संचालन नीलाभ गुंजन के द्वारा किया गया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका कुमारी ने किया. सारण जिले के आठ उत्कृष्ट टीम जो इस प्रतियोगिता में भाग लिए उनमें इनई, मुकरेड़ा, श्याम चक, छपरा, एकमा, दरियापुर सोनपुर, बैजू टोला शामिल हैं.