CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना अंतर्गत छापामारी के क्रम में रात्रि गस्ती के दौरान अमनौर थाना गस्ती दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमनौर थानान्तर्गत ग्राम गोसाखाप में एक अपराधकर्मी चोरी की 01 मोटरर्साकिल को घर में रखे है एवं कहीं ले जाने के फिराक में है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में 01 चोरी गयी मोटरसाईकिल जब्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-08/25 दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त अन्य आपराधकर्मीयों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त अमनौर थाना क्षेत्र के गोसाखाप थाना क्षेत्र निवासी उमेश गिरी उर्फ पुतुल गिरी बताया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अमनौर थाना में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी टीम में अमनौर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, स०अ०नि० सूचित कुमार, स०अ०नि० दिनेश कुमार, सिपाही-943 रवि राज रंजन, चौकीदार-3/8 अरूण कुमार राय एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.