दिघवारा-भेल्दी मुख्य पथ पर दर्दनाक हादसा ; दुल्हन के भाई समेत दो की मौत, दो गंभीर


CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दिघवारा-भेल्दी मुख्य पथ पर दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां दुल्हन के भाई समेत दो की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है. घटना जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में घटी है. जहां, ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर कार ट्रक से जा टकराई और टक्कर के बाद कार सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें इस हादसे में गाड़ी चला रहे इसुआरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के 33 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शरीर स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया.

Add

जबकि गाड़ी में सवार अन्य तीन लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान निखिल राज की भी मौत हो गई. अन्य दो घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायलों की पहचान पीयूष कुमार (20, रांची) और शिशु शुक्ला (35, बरबट्टा बसंतपुर) के रूप में हुई है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही डेरनी थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, अपर थाना अध्यक्ष मंटू कुमार मौके पर पहुंके और बचाव कार्य शुरू कराया और वाहन में फंसे शव को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया.


दुल्हन की विदाई के कुछ घंटे बाद घर में मच गई चीख-पुकार

बताते चलें कि जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी धन्नजय सिंह की बेटी की शादी की रस्में मंगलवार को पूरे हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई. बुधवार की सुबह जैसे ही दुल्हन अपने ससुराल के लिए विदा हुई, परिवार के लोग उसकी खुशियों में शामिल होने निकल पड़े. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. दुल्हन का भाई 24 वर्षीय निखिल राज उर्फ बमबम अपनी बहन के साथ कुछ दूर तक जाने के लिए निकला था. रास्ते में भगवानपुर चंवर के पास दिघवारा-भेल्दी पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति और ओवरटेक करने की कोशिश में गाड़ी ट्रक से भिड़ गई और सड़क किनारे 30 फीट गड्ढे में जा गिरी.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *