CHHAPRA DESK – श्रम संसाधन विभाग, सारण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के तत्वधान में अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन परिसदन सभागार छपरा में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे०पी० विश्वविधालय के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो० लालबाबु यादव, श्रम अधीक्षक सारण नीलम कुमारी, अधिवक्ता जिला विधि सेवा प्राधिकार डॉ० अमित रंजन, सभी श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, आनन्द कुमार सुपवाईजर रेल चक्का कारखाना बेला, विकास कुमार मिश्रा नारायणी सेवा संस्थान, पुरुषोतम सिंह श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं जिले के विभिन्न प्रखण्डों से आये हुये श्रमिकों ने हिस्सा लिया.
मुख्य अतिथि ने श्रमिकों को संबोधित करते हुये श्रम कानूनों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. श्रम अधीक्षक सारण एवं श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों द्वारा श्रम कानूनों एवं श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं यथा- बिहार शताब्दी असंगठित कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया. वहीं श्री मिश्रा द्वारा बाल श्रम के उन्नमूलन एवं पुनर्वास पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.