सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

CHHAPRA DESK –  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं जागरूकता रैली को सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं जिला परिवहन पदाधिकारी कमर आलम के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उक्त अवसर पर जिला अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात के नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्त्तव्य है. इस अयोजन के माध्यम से आमलोगों को यातायात के नियमों के पालन को लेकर जागरूक करना प्राथमिक उद्देश्य है. जागरूकता रथ के माध्यम से जिले भर में यातायात नियमों का पालन करने की सभी से अपील की जाएगी.

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ समाहरणालय परिसर से निकलकर नगर थाना चौक, डाक बंगला रोड, दरोगा राय चौक, बस स्टैंड होते हुए पुनः समाहरणालय पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया. वहीं दोनों जागरूकता रथ जिला भ्रमण के लिए निकल गया. जागरूकता रैली में शामिल एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाइड्स के द्वारा स्लोगन लिखे तख्ती के माध्यम से सभी से अपील की गई कि वाहन चलाने के दौरान वह यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें, क्योंकि सावधानी हटते ही दुर्घटना हो सकती है. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी माह को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है.

परिवहन विभाग के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आमलोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पूरे जनवरी माह में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाया जाएगा और जागरूकता फैलाई जाएगी. उसी क्रम में आज जागरूकता रथ एवं जागरूकता रैली निकाली गई है. उक्त अवसर पर डीटीओ कमर आलम, एमवीआई राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डॉ शशिकांत पाराशर, स्काउट गाइड से सुरेश सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *