CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत एस एच पर अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव निवासी स्वर्गीय राम लखन ठाकुर के 65 वर्षीय पुत्र कुबेर ठाकुर के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह देर संध्या साइकिल से घर लौट रहे थे
उसी बीच तेज गति से जा रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, उपचार के दौरान देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी धुनाई कर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. परिवार वाले शव का पोस्टमार्टम कराए जाने में लगे हुए थे.