CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने सकिय पुलिसिंग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कोढ़ा गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी मशरक थाना क्षेत्र से हुई है. इस मामले में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मशरक थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मशरक थानान्तर्गत उपेन्द्र ब्रदर्स पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधकर्मियों द्वारा पानापुर थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव निवासी देवपूजन सिंह के पुत्र के चारपहिया वाहन का शीशा तोड़कर 50,000 रूपया निकाल लेने की घटना कारित की गयी है.
इस संबंध में वादी शैलेन्द्र कुमार सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर मशरक थाना कांड सं0- 183/25 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान, प्राप्त आसूसचना एवं सी०सी०टी०वी० कैमरे के अवलोकन के आधार पर अपराधियों का सत्यापन कर पैसा चोरी करने वालों की पहचान कोढ़ा गैंग के रूप में किया गया. जिनमें से कार से पैसा चोरी करने वाले कोढ़ा गैंग के 02 अपराधकर्मियों को वाहन चेकिंग के क्रम में मशरक मुन्नी मोड़ से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी सारण जिला के अवतारनगर, दिधवारा एवं अमनौर थानान्तर्गत पैसों की छिनतई करने की बात स्वीकार किया गया. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छपामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला जराबर्गज निवासी चंगा यादव, का पुत्र पवन यादव एवं दिलिप यादव का पुत्र मोनू यादव शामिल हैं. जिनके पास से चोरी की गई राशि-2500 रूपया, खुजली का पाउडर की पुड़िया, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल-01, कार का शीशा तोड़ने में प्रयुक्त मास्टर फाइटर-03 एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है.