CHHAPRA/PATNA – सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत प्रतापपुरा गांव में एक महिला का शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस सूचना के बाद उसके मायके वाले पटना से छपरा पहुंचे और आरोप-प्रत्यारोप के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. जबकि मौके पर पहुंची अवतार नगर थाना पुलिस ने फिलहाल पति को हिरासत में ले रखा है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मृत महिला जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत प्रतापपुरा गांव निवासी संजय सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पूजा देवी बताई गई है.
इस सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव मृत महिला के पिता पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत लंका कछुआरा गांव निवासी शेष कुमार सिंह को सुपुर्द किया गया. इस समय बताया जा रहा है कि उस महिला की शादी वर्ष 2017 में अवतार नगर थाना क्षेत्र के प्रताप पुरा निवासी संजय कुमार सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की गई थी.
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फंदा लगाकर खुदकुशी किया है. वहीं मृत महिला के पिता पटना निवासी शेष नाथ सिंह के आरोप के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. इस विषय पर पूछे जाने पर अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका है. बयान दर्ज होने के साथ ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.