CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत पैगंबरपुर बाजार स्थित एक गुमटी में फंदा लगाकर व्यवसायी ने खुदकुशी कर लिया. इस घटना की जानकारी तब हुई जब वह काफी देर तक गुमटी नहीं खोला. तब घरवाले उसकी खोजबीन करते हुए वहां पहुंचे तो पाया गया की गुमटी का दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुमटी का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह उसमें फंदे के सहारे लटके हुए हैं. यह देखकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत व्यक्ति जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी स्वर्गीय रघुनंदन साह के 64 वर्षीय पुत्र वासुदेव प्रसाद बताये गये है.
वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि घर में ऐसा कुछ विवाद नहीं था. हो सकता है कि खाने पीने की बात को लेकर वह अवसाद में आए हो और गुमटी बंद कर रस्सी के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिए हों. हालांकि उन्होंने खुदकुशी क्यों किया इसके विषय में सही जानकारी उन्हें भी नहीं है. बताया जा रहा है कि गुमटी बंद करने के बाद रस्सी के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.