अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की गई जान ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त, जांच जारी


CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जिसमें महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहली घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है, जहां मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक के समीप अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र सेराज अंसारी की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया.

Add

इस दुर्घटना में पोखरेड़ा गांव निवासी जमालुद्दीन अंसारी का 21 वर्षीय पुत्र सैयद अली गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. स्थानीय गोपाल वाड़ी गांव निवासी आर्मी जवान संजय सिंह और चरिहारा गांव निवासी रंजन सिंह ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर इसुआपुर की तरफ जा रहें थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बालू लदी ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.

जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जमादार मुकेश कुमार की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां, सेराज अंसारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वे बकरी खरीदने का काम करते हैं. वहीं मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. जिसे स्थानीय थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है.

दूसरी घटना में छपरा-बलिया रेलखंड स्थित रिविलगंज थाना अंतर्गत पहिया ढाला पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहिया ढाला गांव निवासी राजकुमार चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई.

जबकि, तीसरी घटना में जिले के मांझी थाना अंतर्गत रामघाट स्थित सरयू नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. सूचना के बाद नदी तट पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. सूचना के बाद मांझी थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. इस संबंध में मांझी थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामघाट स्थित सरयू नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है. मृत महिला की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *