CHHAPRA DESK – सारण प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा के द्वारा आज विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से नीलाम पत्र वादों एवं राजस्व न्यायालयों में अन्य वादों की समीक्षात्मक बैठक प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी एवं सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ की गयी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक सारण प्रमंडल में नीलाम पत्र के लगभग 3693 वादों के निष्पादन एवं इनमें वादों में निहित 50.57 करोड़ रूपये की राशि की वसूली पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इसमें और प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.
साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादन कराने की दिशा में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.बैठक में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नोटिस का विधिवत् तामिला कराने एवं नियमानुकूल Body Warrant/Distress Warrant जारी करने हेतु विशेष रूप निर्देशित किया गया. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि संबंधित बैंक/विभागों के पदाधिकारी भी बकाया राशि वसूलने हेतु नोटिस तामिला में सहयोग करेंगे.