CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक के धक्के से बकरी चराने जा रहा एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत उपचार के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई. मृत वृद्ध की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला मोहम्मदपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामप्रीत महतो के 60 वर्ष के पुत्र रामायण महतो के रूप में की गई है. चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बकरी चराने के लिए खेत की तरफ जा रहे थे. उसी बीच तेज गति से जा रहे बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद उनका सिर फट गया और गंभीर स्थिति में उन्हें दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है.