छपरा जंक्शन पर ट्रेन से सामान लेकर भाग रहे चोर को यात्रियों ने पकड़ कर धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा


Add

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या एक पर गोरखपुर से आसनसोल जा रही ट्रेन संख्या 13508 के रूकते ही ट्रेन में सवार एक यात्री का सामान लेकर भाग रहे चोर को यात्रियों ने रंगे हाथ पकड़ कर लिया. जिसके बाद यात्रियों में जमकर उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार चोर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बड़का मनियर गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर बताया जाता है. इस संदर्भ में छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि ट्रेन आने के बाद सेना के जवान गौरव कुमार अपने सीट पर बैठे थे. उसी बीच मौका पाकर एक चोर उनका सामान लेकर भागना चाहा, जिसके बाद तत्काल उसे पकड़ लिया गया.

वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के द्वारा उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो पूछताछ के क्रम में उसने चोरी की बात स्वीकार की. वहीं इस मामले में उक्त जवान के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उस चोर को जेल भेज दिया गया. विदित हो की इन दिनों छपरा जंक्शन पर जीआरपी, सीआईबी, व आरपीएफ टीम काफ़ी सजग है. वहीं पुलिस के द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान एसआई नंद शर्मा, हवलदार संजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *