तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित ट्रक के धक्के से 6 वर्षीय छात्रा की मौत ; इलाज के दौरान पटना में हुई मौत


Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के कहर ने एक मासूम बच्ची की जिंदगी निगल ली है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पहले उसका पैर काटा गया, फिर इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हुई है. पिछले 9 दिनों से वह पटना के इलाजरत थी. मृत बच्ची जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी राकेश कुमार की 6 वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को वह अपनी मां के साथ घर से गड़खा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. तभी घर से कुछ दूर आगे बढ़ते ही गड़खा-मानपुर मुख्यमार्ग पर बसंत रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप गड़खा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने गंभीर रूप ठोकर मार दिया.

 

जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद परिजन उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच चले गए. जहां पीएमसीएच में भर्ती कराई गई पर काफी जख्मी होने से पैर काटने के लिए डॉक्टर बोला गया. उसके बाद एम्स हॉस्पिटल पटना में भर्ती कराया गया, जहां उसका बांया पैर को जख्मी होने के कारण काट कर हटा दिया गया. वही इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इससे पहले मृतका के पिता राकेश कुमार ने पटना के फुलवारी शरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. हालांकि उन्होंने गड़खा थाने को पहले ही लिखित सूचना दे दी थी. बता दें कि अनन्या भेल्दी थाने क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती थी. वह दो बहन और एक भाई था. उसकी मौत के बाद माता नीतू कुमारी, पिता राकेश कुमार, दादा बैजनाथ प्रसाद साह, दादी लीला देवी, बड़े पापा राजेश कुमार, बड़ेशी मां बेबी देवी साहित परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.

Loading




42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *