CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना अंतर्गत मैकी गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति के द्वारा अपने शरीर पर ही पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया गया था. जबकि उसके द्वारा अपने विपक्षियों पर इसका आरोप लगाया गया था. इस मामले की बारीकी से जांच के बाद हेडक्वार्टर डीएसपी बसंती टुड्डू ने बताया कि गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव निवासी उदय सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रामाकांत सिंह झुलसे हालत में सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मीडिया एवं थाना को दिए अपने फर्द बयान में भी बताए थे कि भूमि विवाद को लेकर गांव के ही शमशाद आलम, दिलशाद आलम, नौशाद आलम, करण सिंह एवं मनीष सिंह सहित अन्य के द्वारा उनके ऊपर पेट्रोल फेंककर जलाने का प्रयास किया था.
उस मामले में अपने फर्द बयान में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. उक्त मामले की उनके द्वारा स्वयं जांच की गई. जिसके उपरांत उन्होंने बताया कि विडियों के सत्यापनोपरांत ज्ञात हुआ कि गड़खा थानान्तर्गत ग्राम मैकी में दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद को लेकर वायरल विडियो में दिख रहा युवक रामकांत सिंह ने अपने आप को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया था. जिसकी पुष्टि उनके परिजनो द्वारा की गयी है. इस संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा कांड दर्ज कराया गया है. अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.