GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा को रास्ते में रोककर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह मनचला मौलवी पहले उस छात्रा को पढ़ाया करता था. गिरफ्तार मौलवी पूर्णिया जिला के कस्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत मथौर गांव निवासी मरहूम रियाज का पुत्र मो साकिब बताया गया है. प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार तीनों छात्राएं बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी गांव से दिघवा दुबौली बाजार में कोचिंग जा रही थी.
तभी आरोपी मौलवी साकिब राजा ने बाइक से एक छात्रा का पीछा किया. उसने छात्रा को रोका और विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं बीच-बचाव में आई सहेली पर भी उसने वार कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया है. वहीं जख्मी दोनों छात्राओं को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. इस मामले में सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि आरोपी साकिब राजा एक मौलवी है, जो छात्राओं को कोचिंग पढ़ाता है. घायल छात्राओं को बैकुंठपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.