CHHAPRA DESK – सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी का टेंपो से ले जा रे एक तस्कर को ग्रामीणों ने पड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. इस बात की जानकारी देते हुए डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि परसा थानान्तर्गत ग्राम परसौना में चोरी हुए मवेशी एवं मवेशी तस्कर को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर थाने को सूचित किया गया. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम परसौना पहुंच कर एक मवेशी बरामद कर एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में परसा थाना कांड सं0-15/25 दर्ज किया गया है.
कांड में संलिप्त अन्य मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर परसा थाना क्षेत्र के पोखरपुर गांव निवासी संजय कुमार प्रसाद बताया गया है जिसके पास से चोरी का एक मवेशी एवं एक टेंपो जब्त किया गया है. जिसके पास से चोरी किया गया एक मवेशी एवं एक टेंपो जब्त किया गया है. छापामारी टीम में परसा थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० सुनिल कुमार, प्र०पु०अ०नि० अभिषेक कुमार एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.