पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ पीड़ित परिवार व आक्रोशित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ; सड़क जाम कर एक घंटे तक किया प्रदर्शन


CHHAPRA DESK –  सारण जिला के रिविलगंज थाना अंतर्गत देवरिया गांव के समीप मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि ग्रामीण पुलिसिया कार्रवाई से नाराज थे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किये. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस पर घर में घुसकर बेगुनाह लोगों के साथ मारपीट करने एवं दबंगई करने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया,

Add

 

 

लेकिन ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे.वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि लोगों का आरोप बेबुनियाद एवं मनगढ़ंत है. सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात रिविलगंज थाना की पुलिस एक पुराने मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने देवरिया गांव गयी थी. जहां घर में घुसकर अभियुक्त को तलाश की तथा उसके बारे में पूछ-ताछ की.

अभियुक्त नहीं मिला तो पुलिस वापस चली गयी. वही पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारे परिवार में किसी पर कोई मामला दर्ज नहीं है. पुलिस बेवजह परेशान कर रही है. पुलिस देर रात घर में जबरन घुस कर तोड़फोड़, परिवार के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार, दबंगई तथा मारपीट किया है. रात की पुलिसिया कार्रवाई में तीन लड़के घायल हैं. जिसको लेकर पीड़ित परिवार के साथ दर्जनों लोगों ने एनएच-531 पर आकर जाम कर दिया था.

सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ दर्जनों छोटी-बड़ी वाहनों की कतार लग गयी. इस संबंध में देवरिया गांव की निर्मला देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन प्रेषित कर शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि पुलिस के द्वारा घर से रुपए और आभूषण भी ले जाया गया हैं. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि पुलिस एक कांड में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी थी. वह घर पर नहीं था तो पुलिस वापस आ गयी. उन्होंने बताया पुलिस पर लगाया जा रहा आरोप मनगढ़ंत है. आवेदन प्राप्त होने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *