BHOJPUR DESK – भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज-मसाढ़ रोड पर पुलिस ने गांजा की तस्करी में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार से 30.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इस दौरान तस्करी में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश जारी है,एसपी राज ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में सारण जिले के रसुलपुर थाना के खजुआन गांव के निवासी अंकित राज, मुफस्सिल थाना के पैठानपुर गांव के अभिमन्यू उर्फ कुनकुन सिंह, धीरज कुमार सिंह और गजराजगंज ओपी के मसाढ़ गांव के राजू राय शामिल हैं. इसके अलावा, मसाढ़ के दीपक महतो की तलाश जारी है, जिसे मुख्य सरगना बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि तस्करी में शामिल आरोपी दीमापुर से 30.5 किलोग्राम गांजा लेकर मसाढ़ गांव जा रहे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर बीबीगंज-मसाढ़ रोड पर घेराबंदी की गई और तस्करों की कार को जब्त कर लिया गया. कार की डिक्की से गांजा की खेप बरामद की गई. गाड़ी चला रहे अंकित राज को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसकी निशानदेही पर टीम ने छापेमारी कर अन्य तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष हरी प्रसाद ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार अंकित राज की है और दीपक महतो मुख्य सरगना है, जो फिलहाल फरार है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए कार्रवाई कर रही है.