जिलाधिकारी ने नीलाम तामिला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ; जिला में संचालित नीलाम पत्र वादों के नोटिस का होगा त्वरित तामिला


CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी ने आज नीलाम तामिला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया. उक्त अवसर पर उन्होंने बताया कि नीलाम पत्र वादों के तेजी से निष्पादन को लेकर विगत महीनों में कई कदम उठाये गये हैं. वादों के निष्पादन में नोटिस का तामिला एक मुख्य समस्या थी. इसके निदान हेतु डेडिकेटेड वाहन से कराने का निर्णय लिया गया है, जिसे नीलाम तामिला एक्सप्रेस नाम दिया गया है. इस वाहन के माध्यम से वाद की सुनवाई में निर्गत नोटिस का तामिला, बॉडी वारंट नोटिस का तामिला तथा कुर्की-जब्ती नोटिस का तामिला कराया जायेगा. इस वाहन में लाउडस्पीकर भी लगा होगा जिसके माध्यम से भी सार्वजनिक रूप से लोगों को जानकारी दी जायेगी. साथ मे पुलिस फोर्स भी होगा जो नोटिस का तामिला जायेगा.

जिस व्यक्ति का घर बंद रहेगा, उसके दरवाजे पर नोटिस को चस्पा कर साक्ष्य स्वरूप इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला में संचालित नीलाम पत्र
जिला में नीलाम पत्र के 37707 वाद लंबित हैं, जिसमें लगभग 533 करोड़ रुपये की राशि सन्निहित है. लंबित नीलाम पत्र वादों के निष्पादन की समीक्षा उच्चतर स्तर से लगातार की जा रही है. प्रमंडलीय आयुक्त भी इसकी नियमित समीक्षा कर रहे हैं. नीलाम पत्र वाद के सभी पक्षकारों से अपील है कि अपने वादों का निष्पादन नियमानुसार देय राशि जमा कराकर सुनिश्चित कर अग्रेतर दंडात्मक कार्रवाई से बचें.

 

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *