कारोबारी मस्त प्रशासन त्रस्त ; नीतीश के शराबबंदी को मुंह चिढ़ा रहे शराबी


CHHAPRA DESK –   बिहार में शराबबंदी के बाद जहां कारोबारी मस्त हो गए हैं, वहीं जिला प्रशासन काफी त्रस्त है. शराब की चोरी-छुपे बिक्री और होम डिलीवरी के कारण शराब कारोबारी और माफियाओं को काफी अच्छा मुनाफा हो रहा है. वही पुलिस कार्रवाई करते-करते परेशान है. बावजूद इसके चोरी-छुपे शराब की बिक्री और तस्करी पर पूर्णतः रोक नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला पुन: सारण जिले से सामने आया है, जहां जिले के कोपा थानान्तर्गत एक शराब कारोबारी के घर से कुल 70 ली० देसी एवं 56 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया है.

उक्त मामले में इस मामले में भी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोपा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बाड़ा गांव निवासी मुन्ना चौधरी द्वारा अपने घर पर विदेशी शराब एवं देसी शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना चौधरी के घर पर छापामारी किया गया.

छापामारी के क्रम में 70 ली0 देसी शराब एवं 56 ली० विदेशी शराब सहित कुल 126 लीटर बरामद किया गया है. इस संबंध में मुन्ना चौधरी सहित 03 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध कोपा थाना कांड सं0- 14/25 दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में कोपा थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० पिन्टू कुमार, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० सुनिता कुमारी, एवं प्र०पु०अ०नि० सोनू कु० मंडल कोपा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading




81

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *