जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला मुख्य आयुक्त ने राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी के लिए सारण के 16 स्काउट व 5 गाइड की टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


CHHAPRA DESK –   भारत स्काउट और गाइड के 75 वर्ष पूर्ण होने पे राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन त्रिचि तमिलनाडु में दिनांक 28/01/2025 से 03/02/2025 तक किया गया हैं। जिसमें पुरे देश के प्रत्येक राज्य से स्काउट और गाइड भाग लेगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य सशक्त युवा विकसित भारत है।इस शिविर में भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज एवम जिला प्रशिक्षक प्रणव के नेतृत्व में 16 स्काउट और 5 गाइड के नेतृत्व में रवाना हुए।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सारण जंबूरी टीम को हरी झंड़ी दिखा के रवाना किया गया।स्काउट टीम के सदस्य के रूप में जिला मुख्यालय दल के स्काउट सत्यजीत,सक्षम,आदित्य,चांदनी, अर्पणा,राधा रानी,अमृता,नंदनी, शौर्य हार्दिक मैक्सफोर्ट वर्ल्ड स्कूल साढवारा के स्काउट प्रणव ओझा,निकेश एवम संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा के स्काउट फैजान,जिशान,फैसल,पीयूष,बजरंग,मौसम,साजिद,प्रिंस,फहद शामिल है।

जिला मुख्य आयुक्त सारण हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की 23 सदस्यीय स्काउट टीम का राष्ट्रीय स्तर पे बेहतर तैयारी कराके भेजा जा रहा है ताकि प्रत्येक गतिविधि में सारण का स्काउट दल बेहतर कर बिहार राज्य के साथ साथ सारण जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पे हों सके।

Loading




42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *