CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में डीएसपी कार्यालय का उद्घाटन एसपी डॉ कुमार आशीष ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया. उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि अब मशरक, तरैया, इसुआपुर और पानापुर के लोगों को इस कार्यालय से सीधे फायदा होगा. उन्हें न तो अब जिले में जाना पड़ेगा और न ही समय गंवाना पड़ेगा. उनके ट्रैवल का खर्चा भी बचेगा. लोगों को अपने गांव के नजदीक ही मशरक में डीएसपी कार्यालय से उनकी समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित ग्रामीण अब यहां अपनी शिकायत कर सकते हैं.
शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मशरक में कार्यालय के खुल जाने से अपराध पर भी अंकुश लगेगा. थानों में चल रहे लंबित मामलों के अनुसंधान के साथ निपटारा भी किया जाएगा. साथ ही मशरक, पानापुर, तरैया और इसुआपुर के इलाकों में चौकसी बढ़ेगी. उक्त अवसर पर डीएसपी अमरनाथ, डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार और नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतो, शिक्षक नेता संतोष सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.