CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक चालक ने गड़खा पुलिस की गश्ती वाहन में ठोकर मार दी. जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं इस दुर्घटना में पुलिस वाहन सवार दारोगा व चालक सहित चार लोग जख्मी हो गए. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज कमालपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़खा पुलिस रात्रि गश्ती करने के लिए गड़खा-मानपुर मुख्यमार्ग में जा रही थी, तभी बसंत पेट्रोल पंप के नजदीक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन में टक्कड़ मार दी. जिससे सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं गश्ती वाहन सवार पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार और चालक चौकीदार जावेद अख्तर सहित चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. सूचना मिलने के बाद गड़खा पुलिस कमालपुर मेडिकल कॉलेज में सभी का इलाज कराया. इस मामले में गड़खा थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की करवाई की जा रही है. वर्तमान में सभी पुलिस कर्मी खतरे से बाहर है.