बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े शिक्षक को मारी गोली ; स्कूल से लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम


SIWAN DESK –  सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग स्थित पलटू हाता गांव के समीप विद्यालय से पढ़ाकर लौट रहे शिक्षक को अपराधियों ने गोलीमार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी शिक्षक की पहचान सिवान जिला के जीबी नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर चैनपुर निवासी स्व रामनरेश मांझी के 45 वर्षीय पुत्र ललन माझी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललन मांझी माधवपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षक के पद पर तैनात हैं. आज वह विद्यालय से पढ़ाकर अपने एक साथी शिक्षक मनोज कुमार पासवान के साथ सिवान शहर स्थित किराए के मकान पर लौट रहे थे. वे लोग पलटुहाता गांव के समीप पहुंचे थे.

तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें धक्का दिया. जहां वे लोग बाइक से गिर गए और ललन मांझी को गोली मार वे फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोग और शिक्षक मनोज कुमार पासवान के द्वारा 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने दो खोखा बरामद कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

हेलमेट लगाए थे दोनों अपराधी

शिक्षक मनोज पासवान ने बताया कि वह बाइक चला रहा था और उसके पीछे ललन मांझी बैठे हुए थे. वे लोग माधोपुर स्कूल से चले तो एक बाइक पर दो अपराधी उनके पीछे चल रहे थे, जो हेलमेट लगाए हुए थे और मौका मिलते ही गोली मार कर मौके से फरार हो गए.

डेढ़ वर्ष पूर्व में भी मारी गई थी गोली

परिजनों ने बताया कि शिक्षक ललन मांझी पर यह पहली घटना नहीं बल्कि डेढ़ वर्ष पूर्व भी बड़हरिया जामो मुख्य मार्ग पर पलटुहाता गांव के समीप गोली मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जहां अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई थी. वहीं यह दूसरी घटना उनके साथ घटित हुई है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली हैं. मामले की जांच की जा रही हैं.

Loading




48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *