CHHAPRA DESK – छपरा शहर के जयप्रकाश यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग प्लस टू कन्या आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने आवासीय विद्यालय भवन के छत पर चढ़कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही अनेक छात्राएं हेल्प-हेल्प की आवाज लगने लगीं. जिसके बाद आसपास काफी संख्या में भीड़ जुट गई. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि आवासीय विद्यालय में घटिया भोजन खिलाए जाने को लेकर छात्राएं उग्र हुई हैं. वही सीनियर छात्राओं के द्वारा आवासीय विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया, ताकि वह बाहर नहीं निकाल पाए.
फलस्वरूप छात्राएं आवासीय विद्यालय के छत पर चढ़कर घंटो प्रदर्शन करती रही. उस दौरान मुफस्सिल थाना अध्यक्ष के द्वारा उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन छात्राएं जिलाधिकारी अमन समीर को बुलाने की मांग पर अड़ी रही. हालांकि समाचार प्रेषण तक छात्राओं का प्रदर्शन जारी था. उस दौरान विद्यालय के प्राचार्य लाल बाबू ने बताया कि रसोईया के खिलाफ उनके द्वारा शिकायत की गई है. उसके द्वारा ना तो विद्यालय में समय से भोजन बनाया जाता है और ना ही बढ़िया खाना बनाया जाता है. बीते दिन भी उसके द्वारा चावल कच्चा ही बनाया गया था. जिसके कारण छात्राएं कल भी उग्र हुई थी.