होमगार्ड के जवानों ने मसाल जुलूस निकालकर लगाए नीतीश मुर्दाबाद के नारे ; कहा सुशासन की सरकार कोर्ट के आदेश को भी दिख रही है ठेंगा

CHHAPRA DESK –  समान कार्य समान वेतन एवं 21 सूत्री मांगों के आलोक में होमगार्ड के जवानों ने आज छपरा की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला और नीतीश कुमार मुर्दाबाद किनारे लगाए. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले होमगार्ड के जवानों ने समाहरणालय पथ स्थित संगठन कार्यालय से जुलूस निकाला जिसमें होमगार्ड के जवान मशाल जुलूस लेकर प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका चौक और फिर वहां से थाना चौक होते हुए कार्यालय पहुंचे, जहां उनके द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. उक्त अवसर पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के छपरा जिला इकाई सचिव दीपक कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि सुशासन की सरकार में होमगार्ड के जवान उपेक्षित हो रहे हैं और उन्हें सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.

लगातार प्रदर्शन के बाद आश्वासन तो मिलता है लेकिन उनकी मांगों पर कोई सार्थक पहल नहीं हो पाती है. इस बार वे लोग चरणबद्ध आंदोलन के मूड में है. समान कार्य समान वेतन के लिए वे लोग इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि करीब 6 माह से उनके द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश समान काम का समान वेतन का हवाला देते हुए कहा कि नीतीश सरकार कोर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखा रही है. जबकि उनसे 24 घंटे का ड्यूटी लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अब उनका यह आंदोलन पूरे राज्य भर में एक साथ चलेगा. वही प्रदर्शन कर रहे संघ नेता प्रकाश कुमार पांडेय ने हलचल न्यूज़ को बताया कि 21 मांगो को लेकर उनका यह प्रदर्शन इस बार चरणबद्ध तरीके से लंबा चलेगा और जरूरत पड़ी तो उनके द्वारा कार्य का बहिष्कार भी किया जाएगा. मशाल जुलूस में संघ के जिला अध्यक्ष राम बहादुर, संरक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, राम अवधेश सिंह, मोहन सिंह, उपाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे, उप सचिव रामजी प्रसाद यादव, उमेश कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा, अशोक कुमार सिंह, संगठन सचिव अजय कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव, महेंद्र कुमार सहित अनेक होमगार्ड के जवान मौजूद थे.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *