CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित कोपा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप बीती रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में फेरी कर घर लौट रहे एक युवक की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि उसके भाई को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृत युवक की पहचान जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र भुवर तिवारी के रूप में की गई है. वहीं इस दुर्घटना में उसका छोटा भाई 25 वर्षीय विशाल तिवारी पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों भाई बाइक पर कपड़ा लेकर गांव-गांव फेरी करते थे.
बीती रात्रि कपड़ा फेरी कर बेचने के बाद वापस दिघवारा घर जा रहे थे उसी बीच कोपा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दुर्घटना में गंभीर हालत में दोनों भाइयों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां भुवर तिवारी की मौत हो गई. जबकि गंभीर स्थिति में उसके भाई विशाल को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-पीटते शव लेकर चले गए. जिसके कारण समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. वहीं परिवार वाले विशाल को लेकर पीएमसीएच में भर्ती करवाए हैं.