CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में घर की छत पर एक युवक की गला रेत कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि युवक की हत्या उसके घर के छत पर ही गला रेतकर की गई है. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को भी आज सुबह तब लगी जब घर के लोग छत पर गए तो देखा कि छत के बरामदे के दरवाजे पर वह लहु-लुहान मृत पड़ा हुआ है. मृत युवक जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के केतुका लक्षी गांव निवासी लाल बाबू सिंह का 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह बताया गया है. घटना के संबंध में मृतक के घर वालों के अनुसार वह बीती रात्रि खाना-पीना खाने के बाद छत के बरामदे में सोने के लिए चला गया.
जिसके बाद आज सुबह उन्होंने उसे छत पर मृत पाया. उसका गला धारदार हथियार से रेता गया है. हालांकि परिवार वाले इस मामले में फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रहे थे. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. स्थानीय लोगों की माने तो गांव में ऐसी चर्चा की जा रही है कि प्रेम प्रसंग को लेकर ही उसकी हत्या उसी के घर के छत पर गला रेत कर की गई है. इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिवार वालों के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.