GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर प्रेमिका अपनी मां के साथ प्रेमी के घर पहुंची और बात नहीं बनने के बाद मां बेटी दोनों ने विषपान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका व उसकी मां ने प्रेमी के घर जाकर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.घटना गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है,
जहां स्थानीय निवासी हरेंद्र मिश्र के पुत्र सूरज मिश्रा का बेतिया जिले के ठकरहा थाना क्षेत्र निवासी काजल कुमारी से प्रेम प्रसंग था. बाद में सूरज शादी से मना कर रहा था. काजल ने बेतिया में थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों परिवारों ने शादी करने को लेकर सुलह किया लेकिन बाद में सूरज व उसके परिजन टाल मटोल करने लगे. वही आज काजल अपनी मां मीरा देवी के साथ अपने प्रेमी के घर गोपालगंज के जलालपुर पहुंची, जहां दोनों ने जहर खा लिया जिससे वही मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर में मां-बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या किया है. युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसमे प्रेमी शादी से इंकार कर रहा था. प्राथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.