राजस्थान के मण्णप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस से 24 किलो सोना लूट व हत्या मामले का फरार कुख्यात गिरफ्तार


Add

VAISHALI DESK – वैशाली पुलिस ने कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल लूट, हत्या एवं गंभीर मामलों में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मण्णप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस से 2022 में हुई 24 किलो सोना लूट मामले तथा वर्ष 2017 में राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झखराहा गांव में युवक की गोली मार कर हत्या मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसकी तलाश पिछले आठ वर्षों से कर रही थी. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने मीडिया को दी.

एसपी ने बताया कि लूट एवं हत्याकांड में पिछले आठ वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झखराहा गांव निवासी रामप्रसाद राय का पुत्र गुड्डू कुमार की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान के उदयपुर में हुए 24 किलो सोना लूट कांड का आरोपित गुड्डू कुमार अपने घर गोविंदपुर झखराहा आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को देख भाग रहे बदमाश को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.

 

2022 में राजस्थान के उदयपुर जिले के प्रताप नगर में हुई थी सोना लूट

बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के दौरान पता चला कि वर्ष 2022 में वह सुबोध सिंह गैंग के साथ राजस्थान में उदयपुर जिले के प्रतापनगर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित मण्णप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस से अपने पांच अन्य साथियाें के साथ मिलकर मात्र 23 मिनट में लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य के 24 किलोग्राम सोने के आभूषण लूट लिया था. उसके विरुद्ध प्रतापनगर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है. एसपी ने बताया कि बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर था. आज तक उसे एक बार भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.

वर्ष 2017 में पैसे के लेनदेन में युवक की गोली मारकर की थी हत्याएसपी ने बताया कि कुख्यात बदमाश गुड्डू के विरुद्ध राजापाकर थाने में एक हत्या का मामला दर्ज पाया गया है. दर्ज मामले में बदमाश ने 11 फरवरी 2017 को गाेविंदपुर झखराहा गांव निवासी महेश्वर राय के पुत्र नवीन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से वह अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. बताया गया कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर की कुर्की जब्ती भी कर चुकी थी. गुड्डू की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. उसके गिरफ्तारी की सूचना राजस्थान पुलिस को भी दी गयी है.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *