CHHAPRA DESK – सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी स्वर्गीय नाथू प्रसाद का 60 वर्षीय पुत्र आसन देव प्रसाद बताया जाता है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूमि विवाद में पट्टीदारों ने मारपीट के दौरान उनके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र ने बताया कि पड़ोस के पट्टीदार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर एक महिला समेत तीन लोगों के द्वारा मारपीट के बाद उनके सिर पर बांस के बल्ले से सिर पर मार दिया. जिसके बाद वह वहीं पर गिर गये. जिसके बाद सभी फरार हो गए. वहीं उन्होंने बताया कि दो महीने पहले ही गुजरात से वह छपरा अपने गांव आए थे. गांव आने के बाद घर पर ही कुछ बिजनेस को लेकर बातचीत चल रही है. उसी क्रम में जमीन का विवाद शुरू हो गया. जिसको लेकर पट्टीदारों के द्वारा मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.