CHHAPRA DESK – आज से पूरे बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई. परीक्षा शांतिपूर्वक और सुचारु रूप से हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा नियम बनाए गए है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के एंट्री की समय 9:00 बजे तक ही रहेगा. आज परीक्षा के प्रथम दिन 9:00 बजे तक सभी परीक्षार्थियों की एंट्री दी गई. कॉलेज प्रबंधन द्वारा लगातार संबंध में लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की जा रही थी कि 9:00 बजे सुबह तक सभी को एंट्री दी जाएगी उसके बाद किसी की भी एंट्री नहीं होगी. लेकिन निर्धारित समय पर गेट बंद होने के बाद भी कुछ परीक्षार्थी देर से परीक्षा केंद्र पहुंचे, जिनकी एंट्री केंद्र इंचार्ज के द्वारा नहीं दी गई. जिसके बाद वे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक वहां पर हंगामा करने लगे.
वहीं छात्रों के उकसाने के बाद छात्राएं भी उग्र हो गई और उन्होंने गेट को तोड़ने का प्रयास किया. वहीं छात्राओं ने धक्का देकर विद्यालय गेट का लॉक को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को बलपूर्वक वहां से खदेड़ा गया. हालांकि परीक्षा शुरू हो चुकी है लेकिन जो छात्राएं जबरन घुसी हैं. जिसको लेकर उनके खिलाफ केंद्र अधीक्षक के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. छपरा शहर स्थित गंगा सिंह महाविद्यालय में भी परीक्षार्थियों के हंगामा के बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्र के बाहर जमे देर से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों पर लाठियां भांजी.