CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रात होते-होते एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रामपुर बथानी टोला की है, जहां स्थानीय निवासी स्व भीखम राम का 32 वर्षीय पुत्र अनिल राम बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज रात्रि घर लौटने के दौरान रास्ते में उसे घेरकर कुछ युवकों के द्वारा उसके ऊपर चाकू से हमला किया गया. उस दौरान उसके सीना, ललाट, कमर सहित कई जगहों पर चाकू से वार किए गए हैं. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और उसे आनन-फानन में गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.
चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं आक्रोश भी देखने को मिला. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भर गया. जिसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया. देर रात तक शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.