शौचालय की टंकी में गिरा इंटरमीडिएट का परीक्षार्थी ; परीक्षा छोड़ पहुंचाया गया अस्पताल


Add

CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित जगलाल चौधरी कॉलेज में परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट का एक परीक्षार्थी शौचालय टंकी का स्लैप टूटने के कारण उसमे गिर गया, जिसके कारण उसका सिर फट गया. हालांकि वह सावधानी बरतते हुए किसी तरह बाहर निकला तब तक कॉलेज के कर्मी और गार्ड भी वहां पहुंच गए और परीक्षा छोड़कर उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. जख्मी छात्र सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी सुभाष सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार बताया गया है. इस संदर्भ मे सदर अस्पताल मे इलाज के क्रम मे घायल छात्र ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वह अपने गांव स्थित सिसई हाई स्कूल में आईएससी का छात्र है. उसका सेंटर छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत जगलाल चौधरी कॉलेज में पड़ा हुआ है.

आज वह अपने सेंटर जगलाल चौधरी कॉलेज में गणित की परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के दौरान लघुशंका लगने के बाद वह छुट्टी लेकर गया था, जहां शौचालय टंकी पर खड़ा होने के साथ ही उसका स्लैप टूट गया और वह शौचालय टंकी के गड्ढे में गिर गया. टंकी की गहराई अधिक नहीं होने के कारण वह किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन गिरने के कारण उसका सिर फट गया है. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण वह पूरी परीक्षा भी नहीं दे पाया है और सवाल भी छूट गये हैं. इस घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल प्रशासन को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एंबुलेंस चालक व ईएनटी मोबसीर हुसैन ने मौके पर पहुंच कर उक्त छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने छात्र की स्थिति को खतरे से बाहर बताया.

कॉलेज प्रशासन पर भी उठ रहे सवाल

शौचालय की टंकी का स्लैप टूटने और एक परीक्षार्थी के टंकी के अंदर गिरकर घायल होने से कॉलेज प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कॉलेज प्रशासन की व्यवस्था के कारण एक परीक्षार्थी जहां अपनी पूरी परीक्षा नहीं दे पाया और शौचालय टंकी का स्लैप टूटने से गिरकर घायल भी हो गया. हालांकि इस संदर्भ में पूछे जाने पर कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध ली है. वही इस घटना को लेकर केंद्र के परीक्षार्थियों में क्षोभ भी व्याप्त है.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *