वित्तीय लेनदेन विवरण की त्रुटिरहित फाईलिंग को ले आयकर विभाग ने कार्यशाला का किया आयोजन


CHHAPRA DESK – आयकर विभाग (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), मुजफ्फरपुर द्वारा आज छपरा कोर्ट परिसर स्थित जिला सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में ‘निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन विवरण की त्रुटिरहित फाईलिंग” (Error less filing of statement of financial transactions) एवं “ई-सत्यापन योजना, 2021(e-verification scheme, 2021) से संबधित एक ‘आउटरीच प्रोग्राम यानि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से निर्दिष्ट वित्तीय लेन-देन का विवरण दाखिल करने, SFT (Statement of financial transactions), दाखिल करते समय त्रुटियों को दूर करने और ई-सत्त्यापन योजना, 2021 से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु श्री बुधन राम, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), मुजफ्फरपुर एवं अमित कुमार, आयकर निरीक्षक द्वारा विस्तार से चर्चा की गई तथा आयकर विभाग के पोर्टल पर त्रुटिरहित डाटा अपलोड करने पर जोर दिया गया.

Add

साथ ही यह भी बताया गया कि अचल संपति के क्रेता और विक्रेता का नाम, पता, पैन व लेन-देन की राशि फार्म संख्या 61ए में सही अंकित करें तथा रजिस्ट्री निष्पादित करते समय आयकर विभाग के साइट www.incometax.gov.in पर जाकर “PAN Validation Facility” से केत्ता-विक्रेता का पैन की जांचोपरान्त ही रजिस्ट्री निष्पादन करने की सलाह दी गई ताकि सूचना सही प्राप्त हो सके. इस सबंध में जिला सब-रजिस्ट्रार, सारण एवं उनके क्षेत्राधिकार अंतर्गत सब-रजिस्ट्रार सोनपुर, मढौरा, एकमा, मशरख तथा परसा के “Reporting Entities” से समय पर सुचारू रूप से वितीय लेन-देन का विवरण दाखिल करने का सुझाव दिया गया ताकि विभाग को समय पर सही सूचना प्राप्त हो सके एवं तदनुसार नये करदाताओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

इस कार्यक्रम में आयकर विभाग (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), मुजफ्फरपुर के रजत कुमार, अमित कुमार एवं विशाल आर्यण मौजूद थे. साथ ही जिला सब-रजिस्ट्रार के प्रभार में डीसीएलआर प्रियव्रत रंजन के साथ सोनपुर के सब रजिस्ट्रार नरेश कमार विश्वकर्मा, परसा के सब रजिस्ट्रार राखी कुमारी, मढ़ौरा के सब रजिस्ट्रार संतोष कुमार लोहर, मशरक के सब रजिस्ट्रार संजीव रंजन, एकमा के सब रजिस्ट्रार पूजा भारती सहित उनके कार्यालयों के कर्मचारीगण भी मौजूद थे.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *