CHHAPRA DESK – सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव में बीती रात प्रिंस की चाकू से गोद-गोदकर निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पुष्टि सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा की गई है. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन जुलूस में गांव के सभी लड़के शामिल थे. जहां प्रिंस का अपने पड़ोस के कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उनके बीच गाली-गलौज हुई थी. वापस लौटने के बाद प्रिंस को पड़ोस के युवकों ने मिलकर उसके ऊपर चाकू से हमला किया और चाकू से गोद-गोदकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वहीं त्वरित कार्रवाई में प्राथमिकी के बाद दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रिंस की मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई राहुल ने बताया कि पड़ोस के ही कुछ युवकों के साथ गाली-गलौज हुआ था.
जिसको लेकर उनके द्वारा उसके भाई की चाकू से गोद कर हत्या की गई है. इस मामले में एसपी ने बताया कि बीती रात्रि रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव में आपसी गाली-गलौज एवं विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है. त्वरित कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. वहीं एफएसएल टीम और श्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है.