SIKTA DESK – सिकटा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के नजदीक से 13 किलो नेपाली गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बीती रात की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन के समीप घूम रहे हैं दोनों मादक पदार्थ की खेप लेकर कहीं निकलने वाले हैं. सूचना पर पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वह दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों को भागते देखा जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया.
बारी-बारी से उनकी तलाशी ली गई तो उनके झोले से 6 किलो 850 ग्राम और दूसरे के झोले से 6 किलो 300 ग्राम नेपाली गांजा बरामद किया गया. दोनों तस्करों की पहचान मझौलिया थानाक्षेत्र के सरिस्वा बाजार निवासी जितेंद्र कुमार सिंह और दूसरा पड़ोसी देश नेपाल के परसा जिला के पोखरिया थाना क्षेत्र के झालमहिया गांव का राकेश कुमार है. थानाअध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक के दर्ज कर दोनों तस्कर को जेल भेज दी गई है दोनों के पास से 13 किलो 150 ग्राम नेपाली गांजा बरामद किया गया है.