CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने अमनौर थानान्तर्गत कैतुका लच्छी गांव निवासी राहुल कुमार सिंह की हत्या मामले का सफल उद्भेदन करते हुए हत्या में प्रयुक्त 4 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अमनौर थानान्तर्गत कैतुका लच्छी गांव निवासी लाल बाबू सिंह का पुत्र राहुल कुमार सिंह की हत्या कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा कारित की गयी थी. इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर अमनौर थाना कांड सं0- 22/25 बी0एन0एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. पूर्व में भी इस कांड में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
इस क्रम में कांड के अग्रेतर अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त 04 और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उक्त हत्याकांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार हत्याभियुक्तों में वैशाली जिला के कटहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मजिया गांव निवासी नितेश कुमार एवं वैशाली जिला के गौरौल थाना अंतर्गत मजीराबाद गांव निवासी राजकुमार शामिल है. जिनके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल, खुन लगा एक चाइनीज चाकू बरामद किया गया है. छापामारी टीम में अमनौर थाना थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० आयुश कुमार, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, सि0/943 रविराज रंजन, सि0/657 विकाश कुमार, चौ0 3/8 अरूण कुमार राय आदि शामिल थे.