लक्ष्य के विरुद्ध करीब 77 प्रतिशत धान की हुई अधिप्राप्ति ; जिलाधिकारी ने बैठक कर 15 फरवरी तक लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देश


Add

CHHAPRA DESK – खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया के तहत 1 नवंबर से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी. 15 जून 2025 तक सीएमआर जमा करने की अवधि निर्धारित है. सारण जिला में धान अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित 123341 एमटी के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 12120 किसानों से 95009 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है जो लक्ष्य का 77 प्रतिशत है. इस वर्ष सामान्य धान के लिए ₹2300 प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ‘ए’ धान के लिये ₹2320 प्रति क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है. प्रति रैयत किसान से अधिकतम 250 क्विंटल तथा प्रति गैर रैयत किसान से अधिकतम 100 क्विंटल धान क्रय किया गया है.

 

इस वर्ष सारण जिला के 267 पैक्स तथा व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति की गई है.धान अधिप्राप्ति के तहत सीएमआर के लिये 33 राइस मिलों का निबंधन किया गया है, जिसमें दो उसना चावल मिल हैं.आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक किया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण चावल ही एसएफसी के गोदाम में दिया जाएगा गुणवत्ता परीक्षण में सफल चावल को संबंधित मिलर को वापस किया जाएगा गुणवत्ता परीक्षण हेतु एसएससी के सभी गोदाम पर गुणवत्ता नियंत्रक प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

Loading




79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *