CHHAPRA DESK- सारण जिला के रिविलगंज थाना पुलिस ने बीते दिन दहेज हत्या मामले में नवविवाहिता की सांस को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके ससुर व देवर फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि बीते दिन जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी गिरधारी महतो की 21 वर्षीय पत्नी मुस्कान कुमारी की दहेज के लिए गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी. इस घटना की सूचना पर भेल्दी थाना क्षेत्र के डीहपर गांव निवासी स्वर्गीय राजू महतो की पत्नी मुन्नी देवी के बयान पर रिविलगंज थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि उनके द्वारा औकात के अनुसार दान-दहेज देकर मुस्कान की शादी रिविलगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी गिरधारी महतो के साथ की गई थी, लेकिन शादी के बाद दान-दहेज के लिए वे लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. जिसको लेकर उनके द्वारा दहेज के लिए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा गांव में दहेज की मांग को लेकर मुस्कान कुमारी की हत्या गला दबा कर उसके ससुराल पक्ष के द्वारा कर दी गयी है.
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतका के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर रिविलगंज थाना कांड सं0- 44/25 बी०एन०एस० दर्ज कर उसकी सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वही इस मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापामारी टीम में रिविलगंज थाना अध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.