CHHAPRA DESK – Nभारतीय डाक कर्मचारी संघ (ग्रुप – सी और पोस्टमैन/ एमटीएस) के सारण प्रमंडल का द्विवार्षिक मंडलीय अधिवेशन प्रधान डाकघर छपरा के प्रांगण में आयोजित किया गया. यह अधिवेशन संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सर्किल सचिव विकाश कुमार सिंह के साथ पटना जीपीओ के मंडलीय सचिव प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. मौके पर विशिष्ट अतिथि एवं पर्यवेक्षक के रूप में सारण प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक जय प्रकाश मौजूद रहें. अधिवेशन में सर्वसम्मति से सारण प्रमंडल के ग्रुप “सी” के लिए सुनील कुमार सिंह को अध्यक्ष,ध्यानचंद कुमार को उपाध्यक्ष, आलोक प्रकाश सिंह को सचिव, बीरेंद्र कुमार यादव को उपसचिव, शैलेन्द्र प्रसाद को कोषाध्यक्ष, सुधीर कुमार को सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया.
साथ ही सर्वसम्मति से सारण प्रमंडल के पोस्टमैन/MTS वर्ग के लिए जितेंद्र दीक्षित को अध्यक्ष, अनिल कुमार को सचिव तथा मुकेश कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया. जिनकी स्वीकृति भारतीय कर्मचारी संघ, बिहार परिमंडल, पटना के सर्किल सचिव, सर्किल अध्यक्ष के साथ पर्यवेक्षक वरीय डाक अधीक्षक, सारण प्रमंडल, छपरा द्वारा दिया गया. अधिवेशन में स्वागत भाषण राजेश्वर कुंवर तथा मंच का संचालन प्रो० (डॉ०) श्याम शरण ने किया है. उक्त अधिवेशन में अवकाश प्राप्त डाक कर्मियों को सम्मानित भी किया गया.