सरसों के खेत से किशोर का शव बरामद ; मची सनसनी


GOPALGANJ DESK –  बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत सरसों के खेत से एक किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है. जहां बीती रात वह अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. मृतक की पहचान कमरुद्दीन मंसूरी के 16 वर्षीय पुत्र जफरुद्दीन मंसूरी के रूप में हुई है. परिजनों ने ननद खोजइदा पर हत्या की आशंका जताई है.रात होने के बाद भी जब जफरुद्दीन घर नहीं आया तो परिजन आसपास के इलाके में उसे ढूंढने लगे. रात के 11 बजे तक उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार को जब जफरुद्दीन का फुफेरा भाई जब सरसों के खेत के पास गया, तो वहां जफरुद्दीन का शव खेत के बीच में रखा मिला. उसने शोर मचा के सबको इसकी जानकारी दी.

Add

मृतक के दोस्त से पूछताछ जारी

इसके बाद रोते-चीखते मृतक की मां घटनास्थल पर पहुंची. थोड़ी ही देर में वहां गांव वाले इकट्ठा हो गए और मृतक की मां अलीमा खातून ने बताया कि जफरुद्दीन दो भाईयो में सबसे छोटा था। वो अपने पिता के साथ ई रिक्शा चलाने का काम करता था. कल शाम 4 बजे उसके साथी घर से उसको बुलाकर ले गए थे. मुझे लगा की लड़कों के साथ वो खेल रहा होगा. शाम को जब वो घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की.

रात के 11 बजे तक खेत-खलियान से लेकर थाना हर जगह तलाश की, लेकिन वो नहीं मिला. उनका कहना है कि किसी ने रात के 12 बजे उसे यहां लाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है.इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि किशोर का शव बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है, जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *