CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग से दिनदहाड़े नाग की चोरी से पुजारी सहित भक्त गणों में आक्रोश भर गया. बता दें कि शहर के नई बाजार मोहल्ला स्थित अरबरनाथ शिव मंदिर की पुजारी पूजा कुमारी गिरी के द्वारा सुबह 5:00 बजे मंदिर खोलकर साफ-सफाई के बाद पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद भक्तगण मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आते रहे. वही कुछ घंटे बाद जब वह अपना मंदिर में पहुंची तो देखा कि मंदिर स्थित शिवलिंग से नाग देवता के तांबे की बड़ी प्रतिमा गायब है.
मंदिर से नाग चोरी की बात शीध्र ही मोहल्ले में फैल गई. काफी संख्या में मोहल्लेवासी वहां एकत्रित हो गये. वही मंदिर या आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण इस चोरी के विषय में किसी को कुछ जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. मंदिर की पुजारी ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर है और काफी पहले एक बार मंदिर से दान पेटी की चोरी हुई थी.
जिसके बाद वे लोग मंदिर की बराबर निगरानी करते थे. वही मंदिर परिसर में ही उनका आवास भी है. सुबह में पूजा अर्चना के बाद मंदिर खोला गया था लेकिन पूजा के क्रम में ही किसी चोर ने नाग देवता की मूर्ति चुरा ली है. बता दे कि यह मोहल्ला काफी घना है और व्यस्त भी है. नाग देवता के बड़े प्रतिमा को चुरा कर वहां से ले जाना और किसी का ध्यान चोरों पर नहीं पड़ना भी सोचनीय विषय है. क्योंकि मोहल्ले में घर के बाहर ही काफी बच्चे खेलते भी रहते हैं.