CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मासूमगंज मोहल्ला में प्रेम प्रसंग में हुई शादी का विरोध करने को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने उस युवक के ऊपर अचानक चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं इस घटना की सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मासूमगंज मोहल्ले में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
चाकू लगने से जख्मी युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूम गंज मोहल्ला निवासी वकील राय का पुत्र राजेंद्र कुमार यादव बताया गया है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में परिजनों ने बताया कि छह माह पूर्व मोहल्ले के ही कमलेश पांडे के घर की लड़की से प्रेम विवाह हुआ था. जिसके बाद से ही दोनों परिवार के बीच काफी मतभेद चला आ रहा था. कोर्ट में भी लड़का पक्ष की तरफ से सन्हा दर्ज कराया गया था. वही लड़की पक्ष के तरफ से लगातार हत्या कराने की बात कह जा रही थी.
इसी क्रम में शाम के समय वह अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी, तीन मोटरसाइकिल पर सवार कुल छह लोग पहुंचकर उसके उपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिए. चाकू घोंपने के बाद सभी फरार हो गए. जबकि परिजन के द्वारा उसको सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. समाचार प्रेषण तक पुलिस मासूमगंज मोहल्ले में डटी हुई है और प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है.