CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक युवती समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गये. मृत व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के कपशहर निवासी 60 वर्षीय असरफ अली बताया जाता है. जबकि घायलों में कस्बा मकेर निवासी श्याम कुमार ठाकुर की 16 र्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ आयुष कुमार, मकेर निवासी राजीव कुमार का 15 वर्षीय पुत्र देव कुमार तथा मृतक की पत्नी आशमा खातून शामिल हैं. सभी घायलों को पुलिस द्वारा उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में भर्ती कराया गया,
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तीन को रेफर कर दिया. वहीं एक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि असरफ अली अपनी पत्नी के साथ बाइक से मुज्जफरपुर की तरफ से घर लौट रहा था. उसी दौरान मकेर बाजार से बाइक से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें एक कि मौत हो गई. वहीं तीन घायल हुए हैं. समाचार प्रेषण तक रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है.
वहीं दूसरी घटना में दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया में पैदल परसा बाजार से लौट रही युवती अज्ञात वाहन के ठोकर से घायल हो गई. जिसकी इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई है. मृतका स्थानीय निवासी रामबाबू दास की 18 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी बताई गई है, जो परसा बाजार से पैदल घर परसा थाना क्षेत्र के परसौना लौट रही थी. उसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सरैया में घायल हो गई. जिसके बाद परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने कराया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि परिवार वाले उसे लेकर पटना के निजी अस्पताल में भर्ती करवाए थे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. इस मामले में मृतका के पिता द्वारा दरियापुर थाना में आवेदन दिया गया है.