CHHAPRA DESK – अब शहर में सड़क पर यत्र-तत्र वाहन खड़ी करने पर आपकी वाहन जब्त हो सकती है. भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. क्योंकि, एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात थाना द्वारा शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में आज भी यातायात थाना के द्वारा 38 वाहनों से 74 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं सड़क पर यत्र-तत्र खड़े वाहनों को टोचन कर यातायात थाना ले जाया गया. बता दें कि पुलिस प्रतिदिन शहर में अभियान चला कर सड़क पर यत्र-तत्र वाहन खड़ी करने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर हजारों रुपए का जुर्माना वसूल कर रही है. एसपी के निर्देश पर सारण यातायात थाना अध्यक्ष रामबालक यादव के द्वारा आज भी शहर में अभियान चलाकर 28 वाहनों से 75 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. यातायात थाना द्वारा छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनो पर जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं यातायात थाना द्वारा जब्त वाहन के मालिकों के द्वारा हाथों-हाथ जुर्माना राशि देकर अपना वाहन मुक्त कराया गया. आज मुख्य रूप से नगर पालिका चौक से राजेंद्र सरोवर और योगिनियां कोठी रोड में नो पार्किंग अभियान चलाया गया. बता दें कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. शहर के मुख्य सड़कों पर नो पार्किंग जोन में बाइक और चार पहिया वाहन पार्किंग किया जाना जाम का मुख्य कारण है. जिसको लेकर वाहनों को चिन्हित करते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं अनेक वाहनों को टोचन कर थाना लाया जा रहा है.