अवैध बालू का खनन, परिवहन व भंडारण के मामले में पुलिस ने शहर से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


PATNA DESK  –  अवैध बालू का खनन, परिवहन व भंडारण के मामले में सारण पुलिस ने शहर से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले में अवैध खनन / परिवहन/भंडारण करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया चौक के समीप अवैध खनन / परिवहन/भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु खनन विभाग एवं मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की गयी.छापामारी के क्रम में 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-61/25 बी०एन०एस० एवं 21 MMDR Act. 56 BMCPIMT एवं स्टोरेज रूल अधि० दर्ज किया गया है.

वहीं इस कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी रामप्रीत राय का पुत्र सुधन राय, शुभम राय का पुत्र पासपति कुमार, सुनिल राय का पुत्र अभिषेक कुमार एवं नयाटोला विशुनपुरा गांव निवासी पंकज राय का पुत्र फुल कुमार शामिल है. जिनके पास से चार ट्रैक्टर, एक ट्रैक्टर का डाला, एक स्कार्पियो-01 एवं 750 घनफीट लाल बालू जब्त किया गया है. छापामारी टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पु०नि० विशाल आनंद, पु०अ०नि० निधि कुमार, पी०टी०सी राजेश्वर गुप्ता, पु०अ०नि० सुजित कुमार-02, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, पु०अ०नि० सुमन कुमार, पु०अ०नि० राकेश कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading




56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *